24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: कोल इंडिया में हो स्थाई कर्मियों की बहाली : दिलीप

Bokaro News: अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आवाह्न पर चल रहे चरणबद्ध आंदोलन को लेकर बीएमएस से संबंद्ध सीसीएल सीकेएस बीएंडके एरिया कमेटी ने बुधवार को विभिन्न परियोजनाओं में पिट मीटिंग की.

मोर्चा नेताओं ने खासमहल कोनार परियोजना, बोकारो कोलियरी व बोकारो परियोजना में मजदूरों के बीच जाकर कोल इंडिया को बचाने को लेकर चल रहे चरणबद्ध आंदोलन को समर्थन देने की अपील की. यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं एरिया के प्रभारी दिलीप कुमार ने कहा कि धीरे-धीरे कोल इंडिया का अस्तत्वि को समाप्त किया जा रहा है इसे बचाने के लिए मजदूरों के बीच एकजुटता जरूरी है. कहा कि स्थाई कर्मी धीरे-धीरे समाप्ति के कगार पर हैं और आउटसोर्सिंग कंपनियों में ठेका कामगारों का शोषण हो रहा है ऐसे में कोल इंडिया में स्थाई कर्मियों के बहाली सुनिश्चित करें सरकार. उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों को एचपीसी का लाभ नहीं मिल रहा है इसे लेकर कोल इंडिया प्रबंधन आउटसोर्सिंग कंपनियों पर दबाव बनायें ताकि उन्हें उनका हक मिल सके. सेवानिवृत्त कर्मीयो के रिक्त पदों पर बहाली नहीं हो रही है लेकिन हर साल उत्पादन लक्ष्य बढ़ रहा है. क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप मरीक ने कहा कि संघ अपने 14 सूत्री मांगों को लेकर पूरे कोयला क्षेत्र में चरमबद्ध आंदोलन चला रही है ताकि सरकार कोयला कर्मियों की मांगों को लेकर गंभीर हो सके. पिट मीटिंग को विनय कुमार पाठक, क्षेत्रीय सचिव रामनिहोरा सिंह,एकेके ओसीपी शाखा सचिव संजय यादव आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर शिव शंकर, शेखर वाघेला, संजय सिंह, उदय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दुबे राम सतनामी, हारून रशीद, अजय सिंह, अनिल सिंह, तारो महतो; हरिशंकर सहित कई कामगार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel