अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ केंद्रीय कमेटि के आह्वान पर श्रमिकों के 14 सूत्री मांगों को लेकर गत 24 जुलाई से 15 सितंबर तक आहूत चरणबद्ध आंदोलन के तहत बुधवार को भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस कथारा क्षेत्रीय कमिटि ने सीसीएल स्वांग वाशरी एवं गोविंदपुर यूजी माइंस रनिंग सेक्शन परिसर में श्रमिकों के बीच पीट-मीटिंग किया. अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो एवं संचालन शाखा सचिव चिंतामणि मंडल ने किया.वक्ताओं ने कहा कि कोल इंडिया में आज से लगभग 15-16 साल पहले साढ़े छह लाख कर्मचारी कार्यरत थे आज घटकर मात्र दो लाख रह गई है. सेवानिवृत्त कर्मचारियों के रिक्त पदों पर नई बहाली नहीं किया जा रहा है. प्रबंधन आउटसोर्सिंग,एमडीओ को बढ़ावा दे रही है.ठेका मजदूरों का शोषण हो रहा है. इन परस्थितियों में बदलाव के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाने हेतू चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. इस अवसर पर केंद्रीय संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल,क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी,रामावतार चौहान,कारू रविदास,मो रफीक,बुद्धेश्वर प्रसाद, त्रिलोचन प्रसाद,राहुल उरांव,भुवनेश्वर महतो,रामसेवक,राजेंद्र राम सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है