चास (बोकारो)-चास नगर निगम क्षेत्र में गर्मी में पेयजल की समस्या बढ़ जाती है. कॉलोनियों की ज्यादातर बोरिंग सूख जाती है. पानी की जुगाड़ में लोग दिन-रात भटकते हैं. निगम के जलापूर्ति योजना के भरोसे ही लोगों की प्यास बुझती है. गर्मी ने दस्तक दे दी है और पेयजल समस्या शुरू हो गयी है. प्रभात खबर ने मंगलवार को चास के बाबा नगर तेलीडीहटांड़ में प्रभात खबर पाठक संवाद का आयोजन किया. इसमें शामिल लोगों ने सड़क, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, पेयजल सहित कई अन्य समस्या के बारे में बताया.
जलापूर्ति के लिए नहीं बिछी है पाइपलाइन
बाबा नगर तेलीडीह टाड़ निवासी विजय प्रसाद सिंह, सुरेंद्र यादव, मनोज कुमार, राजू कुमार, जालिम सिंह, गंगा मोदी सहित अन्य ने कहा कि निगम के अधिकारियों का कहना है कि पेयजलापूर्ति योजना फेज दो मार्च के अंत तक शुरू होने वाली है, लेकिन कॉलोनी में अभी तक जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछी ही नहीं है, तो हमलोगों को पानी कैसे मिलेगा. कहा कि पूरी कॉलोनी का सर्वे कर जल्द पाइपलाइन का विस्तार किया जाए ताकि आने वाले गर्मी में लोगों का पानी की समस्या का समाधान हो सके. महिलाओं ने कहा कॉलोनी में एक चापाकल है, वह भी एक महीना से खराब है. संबंधित विभाग को मरम्मत करने के लिए कई बार आग्रह किया, लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी.
मच्छर के प्रकोप से लोगों को जीना मुहाल
कॉलोनी के अंकित कुमार, सोनू कुमार, संतन प्रसाद, सुनीता देवी, रेखा देवी, मालती देवी सहित अन्य ने कहा कि पूरे क्षेत्र में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. बिजली कटने के बाद लोगों को सोना मुश्किल हो जाता है. निगम की ओर कॉलोनी में फॉगिंग नहीं कराया जाता है. फॉगिंग मशीन निगम कार्यालय में शोभा की वस्तु बनी हुई है. जोरिया की सफाई नहीं होने के कारण भी मच्छरों की संख्या बढ़ी है. वर्तमान में कॉलोनी से गुजरने वाली जोरिया का हाल दयनीय है. गंदगी और अतिक्रमण के कारण जोरिया नाला बन गया है. पूरी कॉलोनी में एक भी डस्टबिन नहीं है, जिस कारण मजबूरन जहां-तहां कचरा फेंकना पड़ता है.
आधा दर्जन गली की सड़क अभी भी कच्ची
लोगों ने कहा बाबा नगर से तेलीडीह नवादा कॉलोनी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क किनारे अभी तक नाली का निर्माण नहीं किया गया है. साथ ही बाबा नगर तेलीडीह टाड़ में आधा दर्जन गली की सड़क अभी भी कच्ची है. बारिश में सड़क पर आवागमन करना मुश्किल हो जाता है.
कॉलोनी की लगभग सभी स्ट्रीट लाइट खराब
मुन्ना बरनवाल, सुरेंद्र यादव, संतोष मोदी, संजय लाल, अमरजीत कुमार सहित अन्य ने कहा कि कॉलोनी की लगभग सभी स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है. एक – दो स्ट्रीट लाइट ठीक है, तो वह मोमबत्ती जैसी जलती है. कारण लगने के बाद कभी भी लाइट की मरम्मत नहीं करायी गयी. रात को कॉलोनी की सभी सड़कों पर अंधेरा रहता है. आवागमन में परेशानी होती है. कई बार निगम कार्यालय में आवेदन दिया गया, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. मिस्त्री आते हैं और लाइट बदलने का आश्वासन देकर चले जाते हैं.
हर समस्या का होगा समाधान : अपर नगर आयुक्त
इस संबंध में निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देकर बाबा नगर तेलीडीह टाड़ में नाली निर्माण के लिए सर्वे कराया जा रहा है. जल्द पक्की सड़क का निर्माण भी होगा. लोगों की जो समस्याएं हैं, उसकी जानकारी निगम कार्यालय को दें. हर समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जायेगा. गर्मी में निगम क्षेत्र में पेयजल की समस्या नहीं होगी, जिसको लेकर निगम प्रशासन तैयारी में जुट गया है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: F1 Visa Cancelled: हमास का समर्थन किया तो नहीं पढ़ पाएंगे अमेरिका में, ट्रंप की कड़ी कार्रवाई