Prabhat Khabar Pratibha Samman: बोकारो-प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह बोकारो के टाउन हॉल में सोमवार को किया गया. इसमें बोकारो जिले के 1683 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. इनमें जैक, सीबीएसई, आइसीएसई के 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी शामिल थे. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त अजय नाथ झा, विशिष्ट अतिथि एसपी हरविंदर सिंह, सम्मानित अतिथि मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता व सिटी डीएसपी आलोक रंजन सहित अन्य अतिथियों ने किया.
मेधावी विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला
वक्ताओं ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि परीक्षाओं में असफलता मिलने पर कभी निराश नहीं होना चाहिए. असफलता अंत नहीं, बल्कि नये प्रयास का अवसर होती है. हो सकता है, ईश्वर ने आपके लिए बेहतर कुछ और सोचा हो, लेकिन इसका मतलब नहीं कि हम सब कुछ उनके भरोसे छोड़ दें.
ये भी पढ़ें: Good News: झारखंड में खुलेगा रक्षा संपदा कार्यालय, बिहार का चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्ति, संजय सेठ की पहल लायी रंग
ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए बनाएं SOP, झारखंड हाईकोर्ट का राज्य सरकार को निर्देश