फुसरो नगर, चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो स्थित बीएड कॉलेज प्रांगण में 31 जुलाई को पूर्व मंत्री स्व जगरनाथ महतो की 58वीं जयंती पर समारोह का आयोजन होगा. तैयारी को लेकर शुक्रवार को पूर्व मंत्री बेबी देवी के अलारगो स्थित आवास में झामुमो की बैठक हुई. इसमें नावाडीह, डुमरी व चंद्रपुरा प्रखंड के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. झामुमो के डुमरी विधानसभा प्रभारी अखिलेश महतो ने कहा कि जयंती समारोह पर एक दिवसीय कार्यक्रम होगा. शहादत स्थल पर सुबह में माल्यार्पण के बाद सभा होगी. कहा कि स्व महतो ने क्षेत्र के लिए जो काम किया है, वह हमेशा उनकी याद लोगों को दिलाती रहेगी. वे सच्चे जनसेवक थे. समारोह को लेकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गयी. बैठक में बैजनाथ महतो, यदु महतो, चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष महतो, सचिव सुनील टुडू, धनेश्वर सिंह, भुनेश्वर महतो, जितेंद्र पुरी, किशोर पुरी, अजमुल अंसारी, रामचंद्र मांझी, चंद्रशेखर ठाकुर, बबलू ठाकुर, मंटू नायक, ठाकुर प्रसाद महतो, संतोष महतो, अविनाश कुमार, जयनंदन महतो, जयनाथ महतो, गुलाम सरवर, गणेश महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है