ललपनिया, आइइएल गोमिया के सेवानिवृत्त कर्मचारी सह मजदूर नेता गोमिया पंसारी टोला निवासी स्व रामजी यादव और कुंती देवी के पुत्र राजेश कुमार ने जेपीएससी परीक्षा में 20 वां रैक प्राप्त किया है. उन्होंने पिट्स माॅडर्न स्कूल गोमिया से वर्ष 2004 में मैट्रिक पास कर संत जेवियर कॉलेज रांची से बीए किया. इसके बाद आंध्र प्रदेश में एमबीए की पढ़ाई कर एचएसबीसी बैंक में दस साल तक नौकरी की. उनकी पत्नी सोनम कुमारी शिक्षिका हैं. श्री कुमार ने कहा कि जेपीएससी परीक्षा की तैयारी को लेकर उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी. पिट्स माॅडर्न स्कूल के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास सहित ओरिका प्रतिष्ठान के अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है.
खान प्रबंधक के पुत्र ने 153वां रैंक प्राप्त किया
कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी के खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी के पुत्र सूरज कुमार ने जेपीएससी परीक्षा में 153वां रैंक हासिल किया है. उनका चयन झारखंड वित्त सेवा में सहायक आयुक्त पद पर हुआ है. वह फिलहाल बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र में पर्यावरण उप प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. मूल रूप से बिहार के लखीसराय के रहने वाले हैं. कई साल से उनका परिवार बाबूडीह धनबाद में रह रहा है. कथारा क्षेत्र के तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों ने खान प्रबंधक को बधाई देते हुए उनके पुत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है