Bokaro News : बोकारो परिसदन सेक्टर-01 में शनिवार को राजपूत गौरव यात्रा के अभियान समिति की बैठक हुई. मौके पर फरवरी 2026 में रांची में आयोजित होने वाले राजपूत गौरव यात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया गया. बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रवीण सिंह ने कहा कि राजपूत समाज के हक सम्मान व हर क्षेत्र में आबादी के अनुरूप हिस्सेदारी के लिए राजपूत गौरव यात्रा कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है. रांची में 50000 से अधिक समाज के सदस्य भाग लेंगे और मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश के राजा भैया होंगे. कहा कि राजपूत गौरव यात्रा ऐतिहासिक होगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 31 अगस्त को रांची में संचालन समिति की बैठक होगी. बैठक का संचालन मयंक सिंह ने किया. मौके पर रामप्रवेश सिंह, रमेश सिंह, अभिषेक सिंह, सत्येंद्र सिंह, दीप नारायण सिंह, उमेश सिंह, संग्राम सिंह, आनंदमोहन सिंह, टुनटुन सिंह, मनीष सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है