Bokaro News : बिरहोरडेरा के जंगल में मुठभेड़ के दौरान एक शहीद का भावनात्मक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो के अनुसार घटना के पूर्व शहीद जवान सर्च अभियान के दौरान पहाड़ी के जंगल में थे. इसी बीच जवान राणेस्वर कोच एक पत्थर चुआं में जाकर अपने एक साथी जवान के साथ पानी में हाथ-मुंह धोया व माथे पर पानी का छींटा मारकर बड़े ही शांत मिजाज से बैग लेकर अभियान में जुड़ गया. इसी बीच साथी जवान ने उसकी तस्वीर भी मोबाइल से ली. इसके महज कुछ ही घंटों के बाद वह मुठभेड़ में शहीद हो गये. इस घटना से जवानों में काफी गम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है