गांधीनगर, भारतीय मजदूर संघ से संबंद्व सीसीएल सीकेएस बीएंडके की एरिया कमेटी की बैठक बुधवार को बारीग्राम के क्षेत्रीय कार्यालय हुई. अध्यक्षता राम भनिहोरा सिंह ने की. कार्यकारी अध्यक्ष व एरिया प्रभारी दिलीप कुमार तथा संगठन मंत्री रामेश्वर मंडल बतौर पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे. मौके पर कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष दिलीप मरीक, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा, संजय कुमार पांडे, साजन कुमार, सचिव रामनिहोरा सिंह, संगठन सचिव विनय पाठक, सह सचिव भागीरथ मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, उमेश प्रसाद नायक, कोषाध्यक्ष शेखर कुमार बाघेला, संगठन मंत्री दिनेश कुमार पांडे, सह संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार और कई कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये. वरीय पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र देकर इन्हें सम्मानित किया.
दिलीप कुमार ने कहा कि आज भामसं देश का सबसे बड़ा मजदूर संगठन है. कोयला क्षेत्र में भी मजबूत है. संघ मजदूर हित के साथ-साथ देश हित की बात करता है. नयी कमेटी नयी ऊर्जा के साथ मजदूरों के बीच जाकर काम करें. रामेश्वर मंडल ने कहा कि मजदूर हितों के साथ समझौता नहीं होगा. संघर्ष किया है और आगे भी करेंगे. नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप मरीक ने कहा कि यूनियन में अधिक से अधिक मजदूरों को जोड़ेंगे. असंगठित मजदूरों के हितों के लिए भी संघर्ष करेंगे. मौके पर हारून रशीद, शिव शंकर, कुलदीप महतो, संजय कुमार यादव, मनीष कुमार पाठक, कुलदीप महतो, शंभू मिश्रा, मुरारी राम, तुलसी महतो, सूरज कुमार प्रसाद, हेमनाथ, राजेश कुमार सिंह, किशन कुमार गिरि, संतोष कुमार, मंगरा उरांव, उदय शंकर सिंह, सुदामा शर्मा, विनोद कुमार प्रमाणिक, तपेश्वर राम, विवेक तिवारी, मिनाज, रिंकू हेमराम, भागवत रविदास, विजय कुमार मिश्रा, महेश हजाम, मोतीलाल चौहान, तारो महतो आदि थे.बैठक का किया बहिष्कार
बैठक में नयी कमेटी की घोषणा होते ही संगठन सचिव विनय कुमार पाठक व संगठन मंत्री दिनेश पांडे बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गये. उनका कहना था कि कमेटी के गठन में पारदर्शिता नहीं बरती गयी है. बिना सहमति के ही पर्यवेक्षक द्वारा कमेटी की घोषणा कर दी गयी. यूनियन के वरीय पदाधिकारी से मांग है कि क्षेत्रीय कमेटी को भंग कर फिर से कमेटी का चुनाव कराया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है