सीसीएल ढोरी जीएम कार्यालय के सभागार में मंगलवार को क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्यों के साथ ढोरी एरिया प्रबंधन की बैठक हुई. अध्यक्षता जीएम रंजय कुमार सिन्हा व संचालन कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह ने किया. समिति के सदस्यों द्वारा पूर्व में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उठाये गये मुद्दों पर क्रमवार चर्चा की गयी. सभी समस्याओं का जल्द निष्पादन का प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया गया. जीएम ने कहा कि कामगारों को स्वच्छ पेयजल, आवास, बिजली आदि सुविधाएं देना कंपनी का दायित्व है. इससे संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया. कहा कि जरूरी कार्यों को किसी भी हाल में लंबित न रखें. संबंधित विभाग के अधिकारी कार्ययोजना बना कर भेजे. ताकि जरूरी औपचारिकता पूरी कर कार्य के लिए फंड का आवंटन किया जा सके. बताया कि केंद्रीय अस्पताल ढोरी में दो करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत कार्य कराया जायेगा और पर्याप्त दवा उपलब्ध कराया जायेगा.
बैठक में एसओपी कुमारी माला, पीओ राजीव कुमार सिंह, शैलेश प्रसाद, रंजीत कुमार, एसओइएंडएम गौतम मोहंती, एसओ सिविल मनोज कुमार, एएफएम मो शाहिद हुसैन, कार्मिक प्रबंधक सीताराम उइके, सहायक कार्मिक प्रबंधक शालिनी यादव, डॉ सुरेंद्र शर्मा सहित समिति के सदस्य के रूप में आरकेएमयू के महारुद्र सिंह, जेसीकेयू के बैजनाथ महतो, यूसीडब्ल्यूयू के जवाहरलाल यादव, बबलू कुमार, एचएमकेपी के केवल चौहान, सीएमयू के राजू भुखिया, जेसीएमयू के मनीलाल पाल, सीसीएल सीकेएस के कुलदीप, सीटू के चंद्रशेखर महतो आदि मौजूद थे.मुख्य रूप से ये मुद्दे उठाये गये
सड़क मरम्मत, कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट, हाउसिंग कमेटी का गठन, पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन की मरम्मत, कामगारों के घर में नगर परिषद द्वारा पानी का कनेक्शन, जीएम ऑफिस के मुख्य द्वार पर स्पीड ब्रेकर, ढोरी खास फिल्टर प्लांट की मरम्मत, जीएम ऑफिस कैंटीन का नवीकरण, केंद्रीय अस्पताल ढोरी में अल्ट्रासाउंड तथा डिजिटल एक्स-रे मशीन, रांची को ऑपरेटिव का पैसा प्रत्येक महीने भेजे जाने, कामगारों का प्रमोशन तथा ऑनलाइन पोर्टल में सीएमपीएफ में जमा पैसों की गणना में त्रुटि, बिजली का अवैध कनेक्शन, केंद्रीय अस्पताल ढोरी से मुख्य सड़क तक जाम की स्थिति, सेवा पुस्तिका का अपडेट, डीएवी ढोरी के लिए बसें उपलब्ध कराने आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है