23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में लोककला का रंग बिखेरेंगे झारखंड के कलाकार, कर्तव्य पथ पर कला-संस्कृति से मोहेंगे देश का मन

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2025) पर झारखंड के कलाकार दिल्ली में लोककला का रंग बिखेरेंगे. वे कर्तव्य पथ पर राज्य की कला-संस्कृति से देश का मन मोहेंगे.

Republic Day 2025: बोकारो, सुनील तिवारी-बोकारो के चंदनकियारी स्थित संगीत नाटक अकादमी के छऊ केंद्र के छऊ नृत्य के 150 कलाकार, पाइका नृत्य के 140 कलाकार, मोहरी के 15 कलाकार और संताली के 17 कलाकार गणतंत्र दिवस पर अपनी कला से देश का मन मोहेंगे. इसमें ओडिशा, पश्चिम बंगाल और चंदनकियारी के लोक कलाकार शामिल हैं. शहनाई के 15 वादक भी पहली बार कर्तव्य पथ पर अपना प्रदर्शन करेंगे. सभी कलाकार पिछले एक महीने से दिल्ली में रहकर अभ्यास कर रहे हैं. केंद्र के संयोजक डॉ संजय चौधरी ने बताया कि चंदनकियारी के 20 छऊ कलाकार और संताली दल के 17 कलाकार अपना जलवा दिखायेंगे. सभी महिला-पुरुष कलाकार दिल्ली में ही नृत्य के अभ्यास में जुटे हैं. कलाकारों में संताल लाघला के विलम मरांडी आदिवासी डांस ग्रुप का नेतृत्व कर रही हैं. संताल लाघला की बबीता हेंब्रम के अलावा बड़ी बहन कविता हेंब्रम, सोनाली सोरेन, शकुंतला, सुखी कुमारी व फूल कुमारी नृत्य की प्रस्तुति देंगी.

परीक्षित महतो छऊ दल खेड़ाबेड़ा का नेतृत्व करेंगे राकेश महतो


परीक्षित महतो छऊ दल खेड़ाबेड़ा का नेतृत्व छऊ नृत्य में संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित परीक्षित महतो के पुत्र राकेश महतो कर रहे हैं. खेड़ाबेड़ा के अमित महतो, साधु चरण महतो, राजेश महतो, विकास महतो व सुमंत महतो छऊ नृत्य की झलकियां बिखेरेंगे. दूसरी ओर मां कल्याणेश्वरी ग्रुप-लंका का नेतृत्व राजेश कालिंदी करेंगे. दल में विजय महतो, लक्ष्मी सेन महतो, रवि कालिंदी, मलय महतो, दिनेश कालिंदी, शिवप्रसाद महतो, अर्जुन महतो, सोनाराम बाउरी व युधिष्ठिर मोदी शामिल हैं.

देश का सर्वोच्च मंच मिलेगा, ये है ऐतिहासिक पल-कलाकार


बबीता हेंब्रम, राजेश कालिंदी और राकेश महतो ने कहा कि उनके जीवन का ऐतिहासिक पल होगा, जब उनके कलात्मक प्रतिभा को देश का सर्वोच्च मंच मिलेगा. इसके लिए वह काफी रोमांचित हैं. सभी कलाकारों से संपर्क, उनके आने-जाने की व्यवस्था, उनके ठहरने की व्यवस्था, आधार नंबर, पासपोर्ट साइज की तस्वीरें व अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका संगीत नाटक अकादमी छऊ केंद्र चंदनकियारी केंद्र के कर्मचारियों ने अदा की. इसमें दिलीप जेना, विजय कुमार और आशुतोष कुमार की भूमिका सराहनीय रही.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर रांची में 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती, बदला रहेगा ट्रैफिक रूट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel