फुसरो. सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र की कारो परियोजना के लोकल सेल में कोयला देने की मांग को लेकर सेल कमेटी की ओर से शनिवार को कारो मोड़ में सड़क जाम कर दिया गया. इससे कोयला परिवहन बाधित हो गया. वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन द्वारा इ-ऑक्शन के अनुपात में कोयला उपलब्ध नहीं रहने के कारण कोयला का उठाव नहीं हो पा रहा है. प्रबंधन लोकल सेल में पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराये. 30 प्रतिशत कोयला सेल को देने की बात प्रबंधन कहता है, लेकिन यहां एक कंपनी व स्थानीय प्रबंधन द्वारा मनमानी की जा रही है. प्रबंधन कोयला के नाम पर बैंड व पत्थर युक्त कोयला सेल में दे रहा है. देर शाम सीसीएल अधिकारियों ने कारो मोड़ पहुंच कर कमेटी के लोगों से वार्ता की और मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद आंदोलन वापस हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है