Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र के रीजनल हॉस्पिटल कॉलोनी ढोरी में लगातार हो रही चोरी की घटना के विरोध में गुरुवार को कॉलोनीवासियों ने टायर जलाकर सड़क जाम करते हुए बेरमो पुलिस के प्रति आक्रोश जताया. लोगों ने फुसरो-करगली गेट मुख्य मार्ग को सीआइएसएफ कैंप करगली के समीप दो घंटे तक जाम रखा. इससे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी पाकर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. थाना प्रभारी श्री सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि चोर जल्द ही पकड़े जायेंगे. इसके लिए कॉलोनी के लोगों की भी सहयोग की जरूरत है, क्योंकि क्वार्टर घंटे भर ही बंद रहने के बाद भी चोरी की घटना हो जा रही है. इससे पता चलता है कि चोर कही बाहर से नहीं आ रहा है.
कॉलोनी के लोगों ने कहा कि बुधवार को रीजनल कॉलोनी ढोरी निवासी सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के अमला अधिकारी बीके ठाकुर के क्वार्टर से चोरों ने लाखों रुपये के गहने व अन्य सामान की चोरी किये है. लगातार कॉलोनी में चोरी की घटना हो रही है, लेकिन उद्भेदन नहीं हो रहा है. कहा कि बेरमो थाना के ढुलमूल रवैये के कारण उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा. यदि इसके बाद भी पुलिस सभी चोरी की घटना का उद्भेदन करने में सफल नहीं हो पाती है और चोरी पर अंकुश नहीं लगा पाती है तो फिर से कॉलोनी के लोग आंदोलन करेंगे.जल्द होगा घटना का उद्भेदन :
बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि किसी शरारती तत्व द्वारा आदतन लगातार चोरी की जा रही है. बहुत जल्द इस घटना का उद्भेदन किया जायेगा. कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से वार्ता हुई है. उन्होंने यहां अलग से एक मोबाइल टाइगर देने की बात कही है. कहा कि इस कॉलोनी में ज्यादातर सीसीएल में कार्यरत लोग रहते हैं. इसके कारण वे लोग या तो अपने ऑफिस या मार्केट चले जाते हैं, जिससे कॉलोनी सुनसान हो जाती है.रीजनल कॉलोनी ढोरी में कब-कब हुई चोरी:
बेरमो थाना क्षेत्र रीजनल हॉस्पिटल कॉलोनी ढोरी 31 दिसंबर 2024 को चार बंद आवास में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसमें भुक्तभोगी सीसीएल ढोरी एरिया के कल्याणी में माइनिंग सरदार संत विश्वकर्मा व अभिषेक शर्मा और केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीनियर फार्मासिस्ट अजय कुमार झा व नर्स अशोक भालोटिया भुक्तभोगी बने थे. इन चारों घरों से लाखों रुपये के जेवर सहित नगदी की चोरी हुई थी. इस मामले का पुलिस तीन माह बीत जाने के बाद भी उद्भेदन नहीं कर पायी है. वहीं 15 फरवरी 2025 को सीसीएल कर्मी उद्धेश्वर सिंह के क्वार्टर संख्या बी-1 में दिनदहाड़े 25 लाख के जेवर व दो लाख नगदी की चोरी हो चुकी है. वहीं 26 मार्च 2025 को सीसीएल अधिकारी बीके ठाकुर के आवास में लाखों रुपये की चोरी हुई है. इन्होंने अब तक बेरमो थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया है. लगातार चोरी की घटना के कारण लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है