Bokaro News : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुशा फोरलेन सड़क पर सड़क हादसे में महिला की मौत के मामले में मृतका के परिजनों व ग्रामीणों का शव के साथ सड़क पर धरना दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा. मृतका के परिजन 25 लाख रुपये मुआवजा और एक परिजन को कंपनी में नियोजन देने की मांग कर रहे हैं. कंपनी प्रबंधन ने इतनी बड़ी राशि और नियोजन देने पर असमर्थता जतायी है. इसके कारण सोमवार को चास मुफस्सिल थाना में प्रशासन, परिजन और कंपनी प्रबंधन के बीच कई दौर की वार्ता विफल रही.
रविवार को चिमनी मोड़ के पास हुई घटना
रविवार को चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिमनी मोड़ के पास फोरलेन सड़क पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बांधडीह निवासी 55 वर्षीय सगू देवी की मौत हो गयी थी. सगू देवी अपने पुत्र के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ. परिजन घायल अवस्था में उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई.
प्रशासन का प्रयास जारी
घटना के बाद देर शाम परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर धरना शुरू कर दिया. मुआवजा व नियोजन की मांग करने लगे. रोड जाम करने से कंपनी की ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित है. सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार वार्ता की कोशिश की गयी, लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बनी. घटनास्थल पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है