Bokaro News : रोटरी क्लब चास की ओर से सोमवार को चंदनकियारी प्रखंड के चंद्रा स्थित चेतना महिला स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं को मातृ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. अध्यक्ष डिंपल कौर ने कहा कि एक स्वस्थ्य मां ही स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सकती है. डॉ अनुपमा वर्मा ने कहा कि मातृ स्वास्थ्य में सुधार एक सतत प्रक्रिया है. डॉ परिंदा, डॉ सुमन, लिंडसे बार्न आदि ने विचार रखे. रोटरी क्लब के डॉ सुमन और पूनम अग्रवाल के सौजन्य से बेबी किट व गर्भवती महिलाओं के लिए ब्लड प्रेशर जांच की मशीन, स्टैथोस्कोप, वजन मशीन सहित अन्य कई उपकरण स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराये गये. मौके पर संजय बैद, बिनोद चोपड़ा, कुमार अमरदीप,धनेश बंका, मंजीत सिंह,चनप्रीत सिंह, हरबंस सिंह,शैल रस्तोगी, पूजा बैद, लावण्या रस्तोगी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है