Bokaro News :संत जेवियर्स स्कूल बोकारो की 60वीं वर्षगांठ (हीरक जयंती) व संत इग्नाशियुस ऑफ लोयोला पर्व पर बुधवार को बोकारो ओल्ड जेवेरियन्स एसोसिएशन की ओर से सदर अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे ने कहा : आयोजन की प्रेरणा इग्नाशियन मूल्यों से मिली है. जो सेवा, न्याय, करुणा व दूसरों का सहयोग करने की शिक्षा देते हैं. इस भावना को साकार करते हुए संज जेवियर्स स्कूल के पूर्व छात्र न केवल शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. रक्तदान शिविर संकल्प का प्रमाण है. शिविर में रक्तदाओं ने 12 यूनिट रक्तदान किया. बोक्सा अध्यक्ष कृष्ण चंद ने कहा : शिविर का उद्देश्य थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों, दुर्घटनाग्रस्त मरीज व गरीब मरीजों के लिए रक्त एकत्र करना है. जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते हैं. यही सच्ची सेवा व इग्नाशियन भावना है. सचिव साजन कपूर ने कहा : हमारा उद्देश्य सिर्फ स्कूल का 60वां जन्मदिन मनाना नहीं है. समाज को कुछ लौटाना है. मौके पर सदर ब्लड बैंक सेंटर के प्रभारी डॉ मैथिली ठाकुर, एलटी धनंजय कुमार, संजय कुमार, स्कूल के पूर्व छात्र, अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकांए व समाजसेवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है