24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे अर्बन बैंक नियुक्ति में गड़बड़झाला, नियम-कानून को ताक पर रखकर ग्रुप डी में कर दिया बहाल, नोटिस जारी

Sarkari Naukri Fraud: रेलवे अर्बन बैंक में नियमों को ताक पर रखकर कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है. एसई, एसईसी और ईसीओ रेलवे कर्मचारी सहकारी ऋण सोसाइटी लिमिटेड के अध्यक्ष एसपी सिंह ने इस मामले में सोमवार को सभी को स्पष्टीकरण जारी किया है. 15 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Sarkari Naukri Fraud: बोकारो-साल 2023 में रेलवे अर्बन बैंक में नियमों के विरुद्ध कर्मचारियों को नियुक्त करने का मामला सामने आया है. इस मामले में एसई, एसईसी और ईसीओ रेलवे कर्मचारी सहकारी ऋण सोसाइटी लिमिटेड के अध्यक्ष एसपी सिंह ने सोमवार को सभी को स्पष्टीकरण जारी करते हुए जवाब-तलब किया है. 15 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही गयी है. सभी कर्मचारी या तो पूर्व के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के रिश्तेदार हैं या उनके घरों में कार्य करनेवाले लोग हैं.

निर्देश और शर्तों की अनदेखी कर हुई नियुक्ति


रेलवे कर्मचारी सहकारी ऋण सोसाइटी लिमिटेड के अध्यक्ष एसपी सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट कलकत्ता और नागपुर के आदेश के विरुद्ध पूर्व के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने निर्देश और शर्तों की अनदेखी कर लोगों की नियुक्ति की. केंद्रीय रजिस्ट्रार सहकारी समिति नयी दिल्ली ने भी पूर्व निदेशक मंडल को पत्र लिखा था. सोसाइटी (अर्बन बैंक) में 2023 में नियमों के विरुद्ध जाकर 17 लोगों को ग्रुप डी पोस्ट पर नियुक्त किया गया. इन सभी को सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. कहा गया है कि क्यों ना आपको सेवा से हटा दिया जाए. नोटिस जारी होते ही सभी में खलबली मच गयी है.

इन्हें भेजा गया है नोटिस


आद्रा के किशन कुमार सहिस, निखिल बाउरी, भुवनेश्वर स्टेशन के गुडला वामसी कुमार, बिलासपुर के शेख नसीर, सुमित लालपुरे, जी नरेश, प्रशांत कुमार यादव, खड़गपुर के अरनब गुप्ता, सौविक घोष, खुर्दा रोड स्टेशन अभिषेक मंगराज, रिशवा पटसहनी, नागपुर के हंस कुमार संतोष मेश्राम, सुशील ओमप्रकाश मसराम, रायपुर के जय कुमार डोंगरे, रांची स्टेशन के स्वरूप कुमार मंडल, शैलेंद्र कुमार सिंह, संबलपुर स्टेशन के मदन मोहन दुर्गा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड के समसेरा चर्च में नकाबपोश अपराधियों का तांडव, धर्म पुरोहितों को लाठी-डंडे से पीटा, 8 लाख की लूट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel