अभिलाषा कुमारी के नेतृत्व में स्वागत गीत काजल कुमारी के नेतृत्व में समूह के द्वारा सावन गीत कजरी, पूजा विश्वकर्मा के द्वारा शिव भक्ति गीत, प्रिया कुमारी व उनके समूह के द्वारा झूला झूले राधा प्यारी, अभिलाषा कुमारी और उसके समूह के द्वारा महादेव के स्तुति गीत, कावड़ यात्रा को दर्शाते हुए अनुज कुमार की टीम के द्वारा प्रस्तुत किया गया. अभिलाषा कुमारी एवं काजल कुमारी के द्वारा एक राजस्थानी लोक नृत्य ,मेहंदी प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रस्तुत के अलावा रैप वॉक आदि रंगारंग प्रस्तुति कर मनमोहक जलवा बिखेरा. संगीत शक्षिक संजीव श्रीवास्तव,विक्की कुमार,करण कुमार की संगीतमय ने चार चांद लगाया. सचिव श्री स्वर्णकार ने कहा सावन का महीना एक ऐसा महीना है जिसमें जब पूरी प्रकृति इस धरा का शृंगार करती है. मौके पर शिक्षक बसंत कुमार, जयश्री शाह, सचिता कुमारी सहित अभिलाषा कुमारी. स्वीटी कुमारी,पूजा विश्वकर्मा, प्रिया कुमारी, शिवानी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, जयमिला होरा, प्रियंका कुमारी, शशांक कुमार, अशोक कुमार, नितेश कुमार, विपिन कुमार, दिनेश शर्मा, अनुज कुमार, दिलीप कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है