गांधीनगर, जरीडीह बाजार स्थित अग्रवाल भवन में शनिवार को महिला समिति की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव की पूजा कर की. मेंहदी, साज-सज्जाऔर सावन क्वीन जैसी प्रतियोगिताएं हुईं. महिलाओं ने समूह में लोकगीत गाये और नृत्य कर सावन की खुशियां बांटी. सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और व्यंजनों का आनंद लिया गया. कार्यक्रम में बेबी अग्रवाल, चेतन रामानी, रीमा भाटिया, बेबी साहू, सीमा भाटिया, शिखा बरनवाल, नीतू बरनवाल, कंचन गुप्ता, रीना श्रीवास्तव, सुमन अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, सिम्मी सलूजा, कंचन मेहरा, बबली बरनवाल, रुचि लाल, रितु मेहता, मधु भाटिया, सोनी अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, गायत्री लोहनी आदि उपस्थित थीं.
हुई कई प्रतियोगिताएं
ललपनिया. ललपनिया स्थित लुगूबुरु घांटा बाड़ी धोरोमगाढ़ के प्रांगण में शनिवार को ललपनिया महिला समिति की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. महिलाओं ने केक काटा और सावन व भक्ति गीतों पर नृत्य किया. अंताक्षरी, वाद-विवाद, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं भी हुईं और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर अंजली साहू, अलका तिवारी, ज्योति, सरस्वती, पुष्पा पटेल, अनीता, रेखा, रेणु, श्वेता, अनीता सोरेन, रिंकी गुप्ता, कविता, कस्तूरी सिंह आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है