नावाडीह, बरनवाल महिला समिति नावाडीह चिरूडीह की ओर से चिरूडीह गांव में मंगलवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन अहिवरन महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम में महिलाएं शिव भक्ती गीतों पर जमकर थिरकीं. मौके पर मेंहदी व नृत्य प्रतियोगिता भी हुईं और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. समिति की संरक्षक पुष्पा देवी ने कहा कि सावन का महीना सुहागिनों के लिए महत्वपूर्ण है. मौके पर समिति की अध्यक्ष पूजा वर्णवाल, उपाध्यक्ष प्रीति बरनवाल, नीतू बरनवाल, सुषमा बरनवाल, आरती बरनवाल, सुनीता देवी, रीना बरनवाल, सरिता बरनवाल, पूजा देवी, रजनी बरनवाल, मंजू बरनवाल, ललिता देवी सहित कई महिलाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है