Bokaro News : माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोड़ा में जुआ अड्डे पर लूटपाट का विरोध करने पर एक अगस्त की रात मंटू दास(40 वर्ष) की चार नकाबपोशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में शनिवार को मृतक की पत्नी आरती देवी के बयान पर माराफारी थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. हत्यारों की तलाश के लिए एसपी हरविंदर सिंह ने एसआइटी का गठन किया. शनिवार से मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता की देखरेख में एसआइटी लगातार बोकारो के कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. घटनास्थल के समीप मिले सीसीटीवी फुटेज के सहारे चारों नकाबपोश हत्यारों की तलाश की जा रही है. फुटेज में हत्यारों की तसवीर स्पष्ट नहीं होने से पुलिस को परेशानी हो रही है. माराफारी पुलिस घटना के वक्त जुआ अड्डे पर मौजूद सभी युवकों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पुलिस कई संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर रही है. माराफारी थाना इंस्पेक्टर आजाद खां रविवार को मृतक मंटू दास के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र स्थित गुमला कॉलोनी आवास पहुंचे. परिजनों से मृतक के बारे में जानकारी ली. किसी की पुरानी रंजिश के बारे में भी पूछताछ की. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. हत्याकांड का उद्भेदन जल्द कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है