महुआटांड़. थाना चौक, महुआटांड़ के निकट शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद सात दिवसीय श्रीश्री 108 श्री शिव परिवार प्राण-प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शनिवार को शुरू हुआ. 551 महिलाएं व बालिकाएं सिर पर कलश लेकर कलश यात्रा में शामिल हुईं. कलश यात्रा 20 किमी दूर रजरप्पा स्थित दामोदर नदी के तट पहुंची. यहां कलशों में जल भरा गया और वापस यज्ञ मंडप पहुंची. यज्ञाधीश शिवनंदन पांडेय, यज्ञाचार्य नीलेश पांडेय, उपाचार्य कृपाचार्य मिश्रा, वैदिक चंदन पांडेय ने विधि विधान से कलशों को स्थापित कराया. सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद भी यज्ञ मंडप में मत्था टेकने पहुंचे और फीता काट कर यज्ञ मंडप का उद्घाटन किया. कहा कि ऐसे आयोजन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. मानव सेवा की भावना जागृत होती है. कमेटी के अध्यक्ष पारसनाथ महतो, सचिव मुकेश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य आयोजन को लेकर सक्रिय हैं. मौके पर मुखिया बुधनी देवी, पंसस मदन मोहन महतो, उप मुखिया शेखर महतो, पूर्व उप प्रमुख गिरिधारी महतो, किशुन महतो, दशरथ महतो, विनय महतो, भगवान दास, लालेश्वर महतो, अशोक, कैलश, संतोष केवट आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है