24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : भंडारीदह स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

Bokaro News : भंडारीदह रेलवे स्टेशन में शनिवार को हावड़ा से जबलपुर जाने वाली शक्तिपूंज एक्सप्रेस (11448) का ठहराव शुरू हुआ.

फुसरो नगर/भंडारीदह, गोमोह-बरकाकाना रेलखंड के भंडारीदह रेलवे स्टेशन में शनिवार को हावड़ा से जबलपुर जाने वाली शक्तिपूंज एक्सप्रेस (11448) का ठहराव शुरू हुआ. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने यहां रात 19:30 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इससे पूर्व स्टेशन में आयोजित सभा में सांसद ने कहा कि भंडारीदह स्टेशन की समस्याओं का निदान किया जायेगा. यहां का जीतना विकास होना चाहिए था, नहीं हुआ है. छह अगस्त को धनबाद में रेलवे बोर्ड की बैठक में इस स्टेशन के विकास के लिए ठोस चर्चा की जायेगी. जल्द ही स्टेशन का सौंदर्यीकरण होगा. उन्होंने कहा कि जैनामोड़ से डुमरी तक फोरलेन के निर्माण को लेकर प्रक्रिया जारी है. धनबाद रेल मंडल सबसे अधिक राजस्व देता है. इस अनुपात में हमलोग लगातार स्टेशनों की सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग करते रहे हैं. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सात रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है. आजसू नेत्री यशोदा देवी, केंद्रीय सचिव नवीन महतो, बिगन महतो, कमलेश महतो, मुखिया जयलाल महतो, सुरेश महतो, अशोक चौहान, भाजपा नेता सुरेंद्र गिरि, पूर्व मुखिया नकुल महतो, पंसस रवींद्र गिरि आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि मिथिलेश महतो, दीपक महतो, अरविंद पांडेय, उमाशंकर महतो, रौशन महतो, नरेश प्रसाद महतो, सहदेव चौधरी, कृष्णा महतो, जितेंद्र यादव, महेंद्र चौधरी, तुरियो मुखिया वीणा देवी, उप मुखिया सरिता देवी, पूनम सोरेन, केदारनाथ महतो, खुर्शीद आलम सहित कई लोग उपस्थित थे.

बोकारो थर्मल में मदार-कोलकाता एक्सप्रेस का ठहराव सात से

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्टेशन में सात अगस्त से कोलकाता-मदार एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू होगा. गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उक्त ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर यहां से रवाना करेंगे. मालूम हो कि कोरोना काल के बाद से इस ट्रेन का यहां ठहराव स्थगित कर दिया गया था. यह जानकारी सांंसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने शनिवार को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel