Bokaro News : जनवादी लेखक संघ झारखंड का दो दिवसीय सम्मेलन के दूसरे व अंतिम दिन रविवार को सेक्टर छह में कार्यक्रम की शुरुआत में जलेस के कार्यकारिणी का प्रस्ताव झारखंड राज्य सचिव कुमार सत्येंद्र ने प्रस्तुत किया. इस पर पूरी तरह से चर्चा हुई कार्यक्रम के अध्यक्ष मंडल में डॉ बजरंग बिहारी तिवारी, डॉ अली इमाम खान, डॉ मृणाल, प्रह्लाद चंद्र दास व गोपाल प्रसाद शामिल हुए. प्रतिवेदन में पूंजीवाद द्वारा विश्व में युद्ध थोपने पर चिंता व्यक्त की गयी. केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों मजदूर विरोधी बदलाव की आलोचना की गयी. कार्यक्रम में युद्ध विरोधी, केंद्र सरकार लागू नयी शिक्षा नीति विरोधी, अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला विरोधी, देश के सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने के खिलाफ, विस्थापन विरोधी और झारखंड के जल, जंगल व जमीन के लूट के विरोध में सर्वसम्मति से छह प्रस्ताव पारित किये गये. द्वितीय सत्र में पूरे झारखंड में संगठन विस्तार के लिए 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें प्रह्लाद चंद्र दास को अध्यक्ष, एमजेड खान को कार्यकारी अध्यक्ष, कुमार सत्येंद्र को सचिव, अशोक कुमार को कार्यकारी सचिव, वरुण प्रभात को कोषाध्यक्ष चुना गया. मौके पर संघ से जुड़े साहित्यकार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है