23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : गीतों से देशभक्ति की भावनाओं को जगाया, बलिदानों की दिलायी याद

Bokaro News : श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल-सेक्टर पांच में शनिवार को अंतर-सदनीय समूह गान व एकल नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

Bokaro News : श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में अंतर-सदनीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा Bokaro News : श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल-सेक्टर पांच में शनिवार को अंतर-सदनीय समूह गान व एकल नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें छह सदनों गंगा, यमुना, सरस्वती, पम्पा, कावेरी व पेरियार ने ने ‘देशभक्ति’ पर आयोजित समूह गान प्रतियोगिता में भारत की समृद्ध विरासत, स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय गौरव का जश्न मनाने वाले गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी. पारंपरिक और विषयगत परिधानों में सजे युवा कलाकारों ने गीतों से देशभक्ति की भावनाओं को जगाया और बलिदानों की याद दिलायी. सामाजिक मुद्दों से लेकर अमूर्त भावनाओं तक अनूठी अवधारणा प्रस्तुत कार्यक्रम के दूसरे खंड में मुख्य आकर्षण ‘‘समकालीन‘‘ विषय पर आधारित एकल नृत्य प्रतियोगिता थी. नर्तकों ने सहज गति, प्रभावशाली भाव-भंगिमाओं और विचारोत्तेजक कथाओं से दर्शकों का मन मोह लिया. निर्णायक मंडली में राम जी पाठक, सुश्री सावित्री, सुश्री सोनाली बोस शामिल थे. समूह गीत में कावेरी और गंगा सदन प्रथम, पम्पा सदन द्वितीय व यमुना सदन तृतीय रहा. एकल नृत्य में पम्पा व सरस्वती प्रथम, कावेरी व पेरियार द्वितीय, यमुना व गंगा तृतीय रहा. हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय जड़ों से जुड़ाव को देते हैं मजबूती : शैलजा प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार ने कहा : ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय जड़ों से उनके जुड़ाव को मजबूत करते हैं. स्कूल अध्यक्ष पी राजगोपाल ने जुनून को जारी रखने व हर काम में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया. उपाध्यक्ष शशीन्द्रन करात, मोहनन आर नायर, महासचिव ईएस. सुशीलन, कोषाध्यक्ष बालचंद्रन, निदेशक मंडल के सदस्य सुरेश कुमार केए और डॉ. सुरेश बाबू ने बच्चों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel