फुसरो. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा जमशेदपुर से गिरिडीह जाने के क्रम में बुधवार को फुसरो में पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय पहुंचे. श्री पांडेय ने उनका स्वागत किया. श्री मुंडा ने कहा कि राज्य की राजधानी सुरक्षित नहीं है. आये दिन आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. जनता असुरक्षित महसूस कर रही है. वक्त आयेगा तो जनता इसका जवाब देगी. कहा कि राज्य के पदाधिकारी बेलगाम हो गये हैं. बोकारो में बीते दिनों सीआइएसएफ के लाठी चार्ज में विस्थापित युवा की मौत की घटना राज्य सरकार के निष्क्रियता का परिणाम है. मौके पर बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण, मधुसुदन प्रसाद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, रमेश स्वर्णकार, टुनटुन तिवारी, टुनटुन तिवारी, चंदन राम, दिनेश रवि, मुकेश मिश्रा, चंद्रशेखर महथा, राधा देवी, संत सिंह, महेश सोनी आदि मौजूद थे. इससे पूर्व फुसरो निर्मल महतो चौक के समक्ष भाजपा नेताओं ने श्री मुंडा का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है