Bokaro News : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो की सीनियर इकाई में चल रहे चार-दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव तरंग के दूसरे दिन बुधवार को छात्र-छात्राओं ने मानव जीवन के नवरस की अलग-अलग भावनाओं को जीवंत प्रस्तुतीकरण से सभी को मंत्रमुग्ध किया. रौद्र रस, प्रतिभागियों ने शांत-रस, भयानक रस, शृंगार रस, अद्भुत रस, वीर रस पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया. विभिन्न मानकों के तहत बेहतर प्रदर्शन के आधार पर रावी हाउस की टीम को प्रथम, गंगा को द्वितीय व चेनाब को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता के निर्णायकों में अमित दासगुप्ता, प्रीति मिश्रा व पिया रानी सेन शामिल रहीं. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के उप महानिरीक्षक (बोकारो परिचालन क्षेत्र) अमित कुमार सिंह ने कहा : इस प्रकार का कलात्मक कौशल विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने और उनके सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है. प्राचार्य डॉ गंगवार ने मुख्य अतिथि को स्मृति-चिह्न भेंटकर व शॉल से अलंकृत कर सम्मानित किया. वरीय उप प्राचार्य अंजनी भूषण व उप प्राचार्या शालिनी शर्मा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है