फुसरो, टेंपू चालक संघ फुसरो की ओर से सोमवार को फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार के नाम कर्मी सपना कुमारी को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें कहा कि फुटपाथ दुकानदारों द्वारा टेंपो चालकों को सड़क किनारे टेंपो खड़ा करने नहीं दिया जा रहा है. नगर परिषद की ओर से टेंपो पार्किंग के लिए सड़क किनारे जगह मुहैया करायी जाये. फुटपाथ दुकानदारों के कारण ही रोड भी जाम होता है, लेकिन दोषी टेंपों चालकों को ठहराया जाता है. फुसरो- कथारा मुख्य मार्ग में दोनों साइड से फुटपाथ दुकानदारों को हटाया जाये, नहीं तो संघ की ओर से नगर परिषद कार्यालय के सामने धरना दिया जायेगा. मौके पर संघ के सोपन सेन, मो. कलाम, रणधीर राम, बिरल लोहार, विपिन दास, तपन सेन, अनिल गिरि, प्रकाश मिश्रा, आकाश कुमार, राजकिशोर साव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है