ललपनिया. गोमिया प्रखंड के कारीपानी निवासी धनाराम करमाली के 39 वर्षीय पुत्र गणेश करमाली की हत्या 15 जुलाई को अफ्रीकी देश नाइजर में अज्ञात बंदूकधारियों ने कर दी थी. 15 दिनों बाद सोमवार की शाम को शव गांव लाया गया. परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. गणेश करमाली जिस कंपनी में कार्य करते थे, उसके प्रतिनिधि ने परिवार को दस लाख रुपये का चेक दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की पहल पर शव जल्द गांव लाया जा सका. घटना की जानकारी भी लोगों को दी. स्व गणेश करमाली की दो पुत्री सपना कुमारी व ज्योति कुमारी और पुत्र अंशु कुमार हैं. मौके पर जगेशर विहार थाना की पुलिस के अलावा पंसस शिव लाल मरांडी, राजेश मुर्मू, देवनारायण करमाली, छोटेलाल करमाली, उमेश करमाली सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
रास्ता खराब होने के कारण घर तक नहीं पहुंचा वाहन, डेढ़ किमी खाट से ले जाना पड़ा शव
विडंबना की बात है कि शव लेकर आया वाहन जर्जर पथ के कारण कारीपानी गांव तक नहीं जा सका. हालांकि ग्रामीणों ने श्रमदान कर पथ की मरम्मत की थी. ऐसे में डेढ़ किमी दूर दनिया से खटिया में टांग कर शव को गांव लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है