बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल चांदनी मार्केट स्थित मनीष वेराइटी दुकान से रविवार की रात तीन बच्चों ने लगभग दो हजार रुपये के खिलौनाें की चोरी कर ली. चोरी दौरान बगल के दुकानदारों ने इसमें से एक बच्चे को पकड़ लिया. सोमवार की सुबह अन्य दो बच्चों को पकड़ कर चोरी के खिलौने बरामद किये गये.
वेल्डिंग सेक्शन रूम का ताला तोड़ कर सामान की चोरी
कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी बेश वर्कशॉप वेल्डिंग सेक्शन रूम का ताला तोड़ कर चोरों ने रविवार की रात को 15-20 फिट वेल्डिंग तार, हथौड़ी सहित अन्य पार्ट्स पुर्जे की चोरी कर ली. सोमवार सुबह ड्यूटी पर कर्मचारी आये तो चोरी का पता चला. सूचना पर वर्कशॉप अभियंता आकाश कुमार पहुंचे और सुरक्षा विभाग को घटना की जानकारी दी. इसके बाद सुरक्षा प्रभारी नागेश्वर नोनिया सुरक्षा जवानों के साथ पहुंचे और जांच शुरू की. श्री नोनिया ने बताया कि ताला टूटा नहीं था, बल्कि कुंडी में ताला लटका मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है