फुसरो. कारो बस्ती के विस्थापितों की बैठक मंगलवार को रामसागर महतो के आवासीय परिसर में तिलोतमा देवी की अध्यक्षता में हुई. लंबित नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की मांग को लेकर 19 अगस्त से सीसीएल बीएंडके एरिया की कारो परियोजना का चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया. विस्थापित नेता रंजीत महतो ने कहा कि 15 सूत्री मांग को लेकर यह आंदोलन किया जायेगा. अन्य लोगों ने कहा कि प्रबंधन परियोजना विस्तार को लेकर बैदकारो के जंगल में पेड़ों की कटाई बिना ग्रामीणों की सहमति के नहीं करें. प्रबंधन द्वारा पेड़ों को लगाने की बात कही जा रही है, जबकि इसे ग्रामीणों ने लगाया है. मौके पर चंचला देवी, कलावती देवी, ज्योति कुमारी, रेखा देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी, कमला देवी, राधिका देवी, विशनी देवी, कौशल्या देवी, मीना देवी, शीला देवी, भिखनी देवी, कल्याणी बाला देवी, मालती देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है