फुसरो नगर, डुमरी विधायक जयराम महतो ने शनिवार को राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी से मिलकर डुमरी अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय में रिक्त पड़े अधिकारियों व कर्मियों के पदों को भरे जाने की मांग की है और इस संबंध में पत्र सौंपा. कहा कि डुमरी अनुमंडल व डुमरी प्रखंड कार्यालय में लंबे समय से दर्जनों पद खाली पड़े हैं और प्रभार में चल रहे हैं. इसके कारण आमलोगों को काफी परेशानी हो रही है. अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, अवर निबंधन पदाधिकारी, शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी जैसे प्रमुख पद रिक्त पड़े हैं. विधायक ने कहा कि मुख्य सचिव ने संबंधित विभाग को निर्देश देते हुए जल्द रिक्त पदों पर पदस्थापन का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है