बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल में भाकपा माले ने रविवार को प्रतिरोध मार्च निकाला व सभा की और अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, अमेरिका की गुलामी देश से गद्दारी नहीं चलेगी, भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने पर मोदी सरकार जवाब दो, अमेरिका से नाता तोड़ो, देश की संप्रभुता की रक्षा करो जैसे नारे लगाये. सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अंधभक्ति में लगी हुई है. अमेरीका भारत के साथ लगातार बदसलूकी कर रहा है. मौके पर राज्य स्थायी कमेटी सदस्य भुवनेश्वर केवट, राज्य कमेटी सदस्य विकास कुमार सिंह, जिला कमेटी सदस्य बालेश्वर गोप, एक्टू नेता बालेश्वर यादव, पंचानन मंडल, राज केवट, बैजनाथ सिंह, डीके मिस्त्री, सुरेंद्र घांसी, हरि लाल महतो, हरि शंकर, किशन कुमार, वाजिद हुसैन, मो समसुद्दीन, मो तहसीम कुरैशी, रामलोचन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है