ललपनिया/गोमिया, गोमिया पंचायत के महतो टोला में शनिवार को एक निर्माणाधीन मकान का सेटरिंग गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृत धनेश्वर यादव (30 वर्ष) गांव का ही रहने वाला था. शाम लगभग चार-पांच बजे सेटरिंग खोल रहा था. इसी दौरान घटना हो गयी. गंभीर रूप से घायल मजदूर को ग्रामीणों ने मां शारदे सेवा सदन पहुंचाया. यहां से सरकारी अस्पताल गोमिया ले जाने की बात कही गयी तो उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया ले जाया गया. चिकित्सक ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. घटना पर मृतक के परिजन गुस्से में थे और संवेदक से मुआवजा दिलाने की मांग की. इधर, गोमिया थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. शव का पोस्टमार्टम रविवार को कराने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है