बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट में एएमसी-एआरसी मजदूर संगठन द्वारा चार अगस्त को घोषित धरना प्रबंधन से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया है. वार्ता में प्रबंधन की ओर से कहा गया कि मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है. तीन राष्ट्रीय पर्वों पर सवेतन अवकाश जांच कर दिया जायेगा. स्कूलों में प्रवेश एवं बस सुविधा देने पर विचार किया जायेगा. श्रमिकों व उनके आश्रित के लिए हॉस्पिटल में इलाज व आवास सुविधा के लिए मुख्यालय प्रस्ताव को भेजा जायेगा. सभी को वेतन समय पर दिया जायेगा. संगठन के सचिव व अध्यक्ष ने कहा कि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगे रणनीति बना कर आंदोलन की घोषणा की जायेगी. वार्ता में प्रबंधन की ओर से डीवीसी के डीजीएम कालीचरण शर्मा व प्रबंधक एचआर सुनील कुमार और संगठन के अध्यक्ष हबीब अंसारी, सचिव रंजीत कुमार, संतोष सिंह, टी राजीव, संतोष कुमार दूबे, अमित सील, मनोज राम, दशरथ रजक, मानस आदि शामिल थे.
चंद्रपुरा में मजदूरों ने किया धरना समाप्त, काम पर लौटे
चंद्रपुरा. 25 जुलाई से सीटीपीएस में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का चल रहा गेट जाम आंदोलन रविवार की देर शाम को समाप्त हो गया. लेकिन यूनियन ने कहा कि जब तक मांगें मान नहीं ली जायेगी, एएमसी व एआरसी मजदूरों का धरना जारी रहेगा और प्लांट में भी काम करने नहीं जायेंगे. इस घोषणा के एक घंटे के अंदर ही मजदूर धरना समाप्त कर काम पर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है