27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सेक्टर 09 में बनेंगे तीन नये सबस्टेशन, लगेंगी 70 सोलर स्ट्रीट लाइट

Bokaro News : बीएसएल के नगर सेवा विद्युत अनुरक्षण अनुभाग के महाप्रबंधक से मिला बीएकेएस का प्रतिनिधिमंडल

Bokaro News : सेक्टर 09 में तीन नये सबस्टेशन बनेंगे. इससे बिजली आपूर्ति की जो भी समस्या है, वह दूर होगी. विद्युत आपूर्ति सुचारू होगी. सेक्टर 09 के स्ट्रीट-13 में जो तार टूट कर गिरने की समस्या है, उसके लिए एक-दो दिन के अंदर वायर सफर लगाया जायेगा. सेक्टर 09 के तीन नंबर गेट से बसंती मोड़ तक 70 सोलर युक्त पोल सहित स्ट्रीट लाइट लगेंगी. इसके लिए विभागीय प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है

विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए कई कार्य शुरू करने जा रहा विभाग :

बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ-बीएकेएस का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बीएसएल-नगर सेवा के विद्युत अनुरक्षण अनुभाग के महाप्रबंधक राजुल हलकरनी से मिला. शहर व कर्मियों के क्वार्टरों में विद्युत आपूर्ति मुद्दे पर बातचीत की. यूनियन प्रतिनिधियों ने जनसमस्याओं को श्री हलकरनी के समक्ष रखा. श्री हलकरनी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया : विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए कई कार्य विभाग शुरू करने जा रहा है.

बिजली मीटर खराब होने पर एक सप्ताह के अंदर नया बिजली मीटर लगेगा :

श्री हलकरनी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया : बिजली मीटर खराब होने पर एक सप्ताह के अंदर नया बिजली मीटर लगा दिया जायेगा. कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन में मीटर रीडिंग स्वयं से फीड करने से वास्तविक बिल आयेगा, अन्यथा फ्लैट दर जो पूर्व से लागू है, वह चलता रहेगा. इसमें प्रति यूनिट पांच पैसे की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ोतरी के कारण जो नियत दर थी, उसमें कुछ बढ़ोतरी भी होना तय है. इसके लिए कर्मी तैयार रहें.

सेक्टर 09 हटिया रोड में स्ट्रीट लाइट नहीं जलने में की समस्या होगी दूर :

श्री हलकरनी ने कहा : सभी कर्मचारी अपने-अपने क्वार्टर का खराब मीटर, अगर है तो बदलवा लें. यदि मीटर रीडिंग में कोई समस्या हो तो शिकायत करें. सेक्टर 09 हटिया रोड में स्ट्रीट लाइट नहीं जलने में कुछ तकनीकी कठिनाई है, जिसे शीघ्र दूर किया जायेगा. सेक्टर 02 बी में एक ब्लॉक का सर्विस केबल में समस्या को यथाशीघ्र दुरुस्त किया जायेगा. आवासों के अर्थिंग पीट को भी जल्द ही दुरुस्त किया जायेगा.

बिजली समस्या पर हेल्पलाइन दिये गये नंबरों पर दें सूचना :

बिजली से संबंधित समस्या पर हेल्पलाइन नं. 06542-286111 व 06542-286222 को सूचित करें. हेल्पलाइन से भी कोई कठिनाई हो तो विभाग को सूचित करना है. आने वाले दिनों में सभी सेक्टरों में और 60 की संख्या में नये ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. इसकी प्रक्रिया चल रही है. प्रतिनिधिमंडल में बीएकेएस अध्यक्ष हरिओम, महासचिव दिलीप, कार्यकारिणी सदस्य किशोर सोरेन, वरिष्ठ सदस्य गिरधारी महतो, उपेन्द्र, सुनील आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel