चंद्रपुरा. 27 अप्रैल से पाकुड़ में जेएसएसीए द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चयनित बोकारो जिला टीम में चंद्रपुरा के तीन लड़कियां चुनी गयी हैं. इसमें दृष्टि सिंह, खुशी मरांडी व आरुषि हांसदा शामिल हैं. तीनों डीवीसी मैदान चंद्रपुरा स्थित बीसीसीए क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. दृष्टि केंद्रीय विद्यालय में क्लास चार की छात्रा है और उसके पिता प्राइवेट जॉब करते हैं. आरुषि डिनोबिली स्कूल में सातवीं की छात्रा है और उलके पिता डीवीसी कर्मी हैं. तेलो की खुशी मरांडी एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नर्रा में क्लास तीन की पढ़ाई कर रही है और उसके पिता किसान हैं. तीनों के चयन पर एकेडमी के कोच विशाल सोनी ने बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी है. टूर्नामेंट में बोकारो की टीम अपना पहला मैच 27 अप्रैल को पाकुड़ टीम के साथ खेलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है