बोकारो थर्मल, बेरमो कोयलांचल हाइवा ऑनर एसोसिएशन एवं विस्थापित संघर्ष समिति के आंदोलन के कारण बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा से शुक्रवार को 18वें दिन भी छाई ट्रांसपोर्ट का कार्य ठप रहा. एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो ने कहा कि बीटीपीएस और सीटीपीएस प्रबंधन विस्थापितों के साथ हमेशा भेदभाव करता रहा है. विस्थापितों को स्थाई रोजगार मुहैया नहीं कराया जा रहा है. प्रबंधन और छाई ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा विस्थापित हाइवा मालिकों को कम रेट पर ट्रांसपोर्ट करने के लिए बाध्य किया जा रहा है. छाई ट्रांसपोर्ट रेट प्रति टन प्रति किमी दस रुपया बढ़ाया जाये. जब तक मांग पूरी नहीं होगी, छाई ट्रांसपोर्ट कार्य बंद रहेगा. मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार, संजय कुमार वर्णवाल, जयप्रकाश साव, शंभू महतो, विभिन्न विस्थापित संगठनों के नरेश राम महतो, भोला कुमार तुरी, फलजीत महतो, लखी नारायण महतो, रामदेव महतो, मुंद्रिका राम, द्वारिका प्रसाद महतो, हेमंत कुमार महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है