गांधीनगर. सोमवार की रात लगभग एक बजे शुरू हुए आंधी-बारिश के कारण क्षेत्र में दर्जनों पेड़ घरों और सड़कों पर गिर गये और कई क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल रही. बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से संडे बाजार दौलत फैल, शीतला मंदिर थाना लाइन और कश्मीर कॉलोनी में पोल झुक गये. तार भी टूट गये. बोकारो कोलियरी ऑफिसर्स क्लब, काली मंदिर गांधीनगर, तीन नंबर, कश्मीर कॉलोनी आदि क्षेत्रों में भी कई स्थानों में तार टूट गये. चलकरी के समीप कई जगह पेड़ उखड़ कर गिर गये. इधर एकेके ओसीपी एवं बोकारो कोलियरी में उत्पादन बाधित भी हुआ. विद्युत अभियंता विवेक कुमार ने बताया कि कई स्थानों में तार गिरने व पोल गिरने की सूचना मिली है. युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है. देर रात तक विद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है.
चंद्रपुरा में कई जगह जल जमाव
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा में सोमवार की रात से मंगलवार के सुबह तक हुई झमाझम बारिश से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. डीवीसी अस्पताल, फुटबॉल मैदान सहित कई जगहों पर जलजमाव के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है