23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगलगी में बेघर आदिवासी परिवार को अबतक नहीं मिला मुआवजा, सीएम हेमंत सोरेन से की ये मांग

Bokaro: बोकारो में एक गरीब आदिवासी परिवार का घर करीब तीन साल पहले आगलगी का शिकार हो गया. इसके बाद पीड़ित ने मुआवजा के लिए कई बार अंचल और प्रखंड के चक्कर काटे. लेकिन अब तक न उन्हें मुआवजा मिला, न ही पीएम आवास.

बोकारो, नागेश्वर: झारखंड के बोकारो (Bokaro) में अगलगी के शिकार हुए एक गरीब आदिवासी परिवार को अब तक मुआवजा नहीं मिला है. मामला जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत तिलैया पंचायत क्षेत्र का है, यह गांव लुगू पहाड़ की तलहटी में बसा है. दरअसल 3 साल पहले गांव के राजू कुमार हेम्ब्रम के घर में आग लग गई थी. आग लगने के कारण घर में मौजूद लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था. उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर है. लेकिन घटना को इतने समय बीत जाने के बाद भी आज तक उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा नहीं मिला है. अब पीड़ित ने सीएम से अबुआ आवास दिलाने की मांग की है.

अब तक नहीं मिला पीड़ित को मुआवजा

जानकारी के अनुसार, पीड़ित राजू कुमार हेम्ब्रम ने 16-2-2022 को महुवाटांड थाना में सन्हा दर्ज कर गोमिया अंचल और बीडीओ को आवेदन देकर आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिलाने की मांग की थी. लेकिन घटना के तीन साल बाद भी उन्हें मुआवजा नहीं मिला. आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने के कारण राजू हेम्ब्रम अपना घर नहीं बना पा रहे हैं. मजबूरी में उन्हें परिवार के साथ भाई के घर पर रहकर जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है. दूसरे के घर में रहने के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. दूसरी तरफ मकान मालिक बार-बार उन पर घर खाली करने का दबाव बनाते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीएम से की अबुआ आवास की मांग

इसके अलावा राजू को प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी नहीं मिला. हेम्ब्रम ने बताया कि उन्होंने पीजी तक की पढ़ाई की है. वर्तमान में एक प्रिटिंग प्रेस मे दैनिक मजदूर के तौर पर काम करते हैं. हेम्ब्रम ने कहा कि काम करने से जो कमाई होती है, उस से परिवार का भरण-पोषण करें या घर बनाएं. उन्होंने जानकारी दी कि कई बार अंचल और प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें मुआवजा नहीं मिला. अब इन सबसे थककर उन्होंने मुआवजा मिलने की आस ही छोड़ दी है. राजू हेम्ब्रम की सीएम हेमंत सोरेन से केवल इतनी मांग है कि उन्हें मुआवजा नहीं मिला ते अबुआ आवास ही दिला दें. ताकि वे अपने घर में आराम से रह सकें.

सीओ ने दिया मुआवजा दिलाने का आश्वासन

इधर, सीओ और बीडीओ को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने राजू की मदद करने की बात कही. सीओ आफताब आलम ने कहा कि यह घटना मेरे समय की नहीं है. न ही मेरे संज्ञान में घटी है. लेकिन पीड़ित को हर हाल में मुआवजा दिलाया जाएगा. वहीं, मामले को लेकर बीडीओ ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी. उन्होंने पीड़ित को पीएम आवास दिलाने की बात कही.

इसे भी पढ़ें

क्या होगा रांची में रह रहे पाकिस्तानी मूल के तीन बच्चों का, धनबाद की दो महिलाएं उहापोह की स्थिति में

सुप्रीम कोर्ट का JSSC और झारखंड सरकार को नोटिस, अभ्यर्थी बोले- आयोग ने किया आर्टिकल 14 का उल्लंघन

रांची में फिर बढ़ा बाइकर्स गैंग का आतंक, एक ही दिन में दो महिलाओं के गले से छिनी चेन

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel