Bokaro News : भारत माता की जय…वीर शहीद अमर रहे…के नारों से सिटी पार्क गूंज उठा. स्टील सिटी बोकारो ने शनिवार को करगिल के शहीदों की वीर गाथा को याद किया. मौका था करगिल विजय दिवस का. शहर के सिटी पार्क स्थित शहीद उद्यान – जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो जिला इकाई के तत्वावधान में आयोजन हुआ. नगर सेवा विभाग-बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार, डीएवी सेक्टर 04 के प्राचार्य व सह डीएवी जोन ‘के’ का क्षेत्रीय सहायक अधिकारी (एआरओ) एसके मिश्रा व बीएसएल सिक्योरिटी के कर्नल आरएस शेखावत के नेतृत्व में शहीदों की वीर गाथा को याद किया गया. श्री कुमार व श्री मिश्रा ने उपस्थित पूर्व सैनिकों व जनसमूह को देश व वीर जवानों के गौरव को बनाए रखने की शपथ दिलायी. फूल-माला अर्पित कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया. शहीद उद्यान के स्मारक स्थल को फूल- माला से सजाया गया था. अतिथि सहित अन्य लोगों ने कहा : सेना के जवानों के कारण हम राहत की सांस ले रहे हैं.
देश कभी भी शहीदों की शहादत को भूल नहीं सकता :
डीएवी सेक्टर 04 के प्राचार्य व सह डीएवी जोन ‘के’ का क्षेत्रीय सहायक अधिकारी (एआरओ) एसके मिश्रा ने कहा : भारत के वीर सैनिकों ने करगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर अदम्य साहस और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान की एक ऐसी गाथा लिखी थी, जिसे भारतवासी कभी भी नहीं भुला सकते. इन वीर जवानों के त्याग व बलिदान के कारण ही राष्ट्र की सीमाएं सुरक्षित हैं.हमारी सीमाओं की ओर कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता :
कुंदन कुमार व कर्नल आरएस शेखावत ने कहा : करगिल युद्ध में भारत के वीर सैनिकों ने बेहद कठिन परिस्थितियों में जीत हासिल करके दुश्मन को एक बार फिर यह चेतावनी दी थी कि हमारी सीमाओं की ओर कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता है. पूर्व सैनिक राकेश मिश्रा सहित अन्य पूर्व सैनिक ने कहा : 1999 में करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में इस दिन को मनाया जाता है. 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था, जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को अंत हुआ.सैनिक के ड्रेस में मन को भा रहे थे नन्हे-मुन्ने :
डीएवी-04 के नन्हे-मुन्ने सैनिक के ड्रेस में मन को भा रहे थे. डीएवी-04 के ही घोष बैंड के बच्चों ने उपस्थित लोगों में उमंग व उत्साह का जज्बा भरा. बलराम महतो शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो के भाई, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर के पदाधिकारी, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी, पूर्व सैनिक दिनेश्वर सिंह, चंदन सिंह, नीरज तिवारी, राजीव रंजन सिन्हा, देव प्रकाश सिंह, निकेश गिरि, सत्येंद्र कुमार, अमित कुमार, नीरज कुमार, विवेक सिंह, कुमार अमित, कौशल किशोर, गौरव कुमार, राजेश ओझा, प्रदीप झा, विनोद कुमार, विक्रम महतो, सीमा कुमारी, लक्ष्मी कान्त राय, हर्षवर्धन सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है