24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : तुलसी का साहित्य पूरे भारत की संजीवनी है : बुद्धि नाथ झा

Bokaro News : भारती साहित्य परिषद की ओर से गोस्वामी तुलसीदास की जयंती सह काव्य गोष्ठी

Bokaro News : भारती साहित्य परिषद बोकारो की ओर से रविवार की शाम गोस्वामी तुलसीदास की जयंती सह काव्य गोष्ठी सेक्टर 5 स्थित सद्गुरु सदाफल देव आश्रम में आयोजित की गयी. प्रथम सत्र में वक्ताओं ने गोस्वामी तुलसीदास जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला व दूसरे सत्र में काव्यगोष्ठी हुई. शुरुआत मुख्य अतिथि विनय कुमार तिवारी, संस्था के मुख्य संरक्षक सुख नंदन सिंह सदय, कार्यक्रम के अध्यक्ष बुद्धिनाथ झा, भारती साहित्य परिषद बोकारो के अध्यक्ष डॉ परमेश्वर भारती, उपाध्यक्ष ललन तिवारी, महामंत्री डॉ मनोज कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री डॉ राम नारायण सिंह, परामर्शक डॉ श्याम सुंदर प्रसाद, ओमराज, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी अरुण पाठक, साहित्यकार प्रो पीएल वर्णवाल, रवि शंकर मिश्र, डॉ नरेन्द्र कुमार राय, विजय बहादुर तिवारी, डॉ आशा पुष्प, शैलजा झा, डॉ रंजना श्रीवास्तव, गीता कुमारी, पूर्णेन्दु कुमार सिंह, अशोक पांडेय, शंभु झा, विश्व नाथ झा, अंकित पांडेय द्वारा तुलसीदास जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन से हुई. कवयित्री गीता कुमारी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया. भारतीयों के रग-रग में समाया हुआ है रामचरित मानस : तुलसीदास जी के जीवन वृत पर ओमराज, सुख नंदन सिंह सदय, डॉ परमेश्वर भारती, पूर्णेन्दु सिंह, विनय तिवारी ने भावोद्गार व्यक्त किये. कहा : तुलसीदास जी ने राम चरित मानस सहित अन्य रचनाओं के माध्यम से समाज को जो शिक्षा दी है, वह अनुपम है. बुद्धि नाथ झा ने कहा : रामचरित मानस भारतीयों के रग-रग में समाया हुआ है. साहित्य तुलसी के लिए संजीवनी थी और तुलसी का साहित्य पूरे भारत की संजीवनी है. काव्य गोष्ठी की शुरुआत डॉ एनके राय के काव्य पाठ से हुई. दीनानाथ ठाकुर ने राम पर कविता, डॉ रंजना श्रीवास्तव ने तुलसी पर भोजपुरी में कविता, विजय बहादुर तिवारी ने तुलसी पर हिंदी में कविता, अरुण पाठक ने मैथिली में सद्भावना गीत, शैलजा झा ने इंसानी फितरत, डॉ आशा पुष्प ने सावन से कह दो ज़रा सहित अन्य रचनाकारों ने भी भक्ति, देशप्रेम व मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत रचनाएं सुनायी. मंच संचालन डॉ परमेश्वर भारती व धन्यवाद ज्ञापन डॉ राम नारायण सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel