तेनुघाट, घरवाटांड़ के मंटू यादव के मौत मामले में तेनुघाट ओपी की पुलिस ने रविवार को दो अन्य फरार आरोपी दिवाकर कुमार और रंजीत कुमार को भी गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया. एक आरोपी घनश्याम यादव को शनिवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. मालूम हो कि 19 जुलाई को घनश्याम यादव और मंटू यादव के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. आरोप है कि बाद में घनश्याम यादव ने अपने दोनों पुत्रों और पत्नी के साथ मिल कर मंटू यादव के घर में घुस कर परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट की थी. अगले दिन मंटू यादव को रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान दो अगस्त को उनकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने ओपी गेट पर शव रख कर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. स्व मंटू यादव के परिवार में बुजुर्ग माता लालिया देवी, पत्नी बबीता देवी के अलावा तीन बेटियां और एक पुत्र सहित अन्य लोग हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है