ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुटे पंचायत के जमुआ बेड़ा निवासी प्रवासी मजदूर करमा बास्के (35 वर्ष) की मौत गुजरात में नहाने के क्रम में नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना बुधवार दिन लगभग 10 बजे की है. रमेश गुजरात में किसी कंपनी में काम करता था. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है़ शव को वहां की पुलिस कब्जे में लेकर जांच कर रही है. चुटे मुखिया मो रियाज ने कहा कि बुधवार को कर्नाटक से पंचायत के एक युवक का शव आया और गुजरात में एक युवक की मौत की खबर आयी.
प्रवासी मजदूर का शव लेकर पहुंची एंबुलेंस, बनाया बंधक
गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुटे पंचायत के दनरा गांव के प्रवासी मजदूर महावीर हेंब्रम (35 वर्ष) की मौत कर्नाटक में एक कंपनी में काम करने के दौरान करंट लगने से हो गयी थी. उसका शव लेकर एंबुलेंस बुधवार को गांव पहुंची. परिवार के सदस्यों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया. कंपनी द्वारा परिवार को मुआवजा नहीं दिये जाने पर ग्रामीणों ने एंबुलेंस और उसके चालक को पांच घंटा बंधक बना कर रखा. मुखिया मोहम्मद रियाज व सोनाराम और पंसस अजय रविदास ने कंपनी के अधिकारियों से फोन पर बात की. इसके बाद कंपनी की ओर से 50,000 रुपया भुगतान किया गया. साथ ही कहा कि इंश्योरेंस की राशि का आवेदन पत्र दिये जाने के बाद परिवार को मुआवजे का भुगतान कर दिया जायेगा. इसके बाद एंबुलेंस को छोड़ा गया. इधर, गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि मजदूर श्रम विभाग से निबंधित होगा तो श्रम विभाग से मुआवजा तथा मृतक की पत्नी को पारिवारिक लाभ के अलावा विधवा पेंशन योजना का लाभ दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है