Bokaro News : जमीन विवाद को लेकर बोकारो जिले के बरमसिया ओपी क्षेत्र के गम्हरिया और चिड़दा गांव के दो पक्षों के बीच बुधवार को हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन व्यक्ति घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार गम्हरिया गांव के मनपुरण गोप समेत अन्य ट्रैक्टर से निधिराम गोप के खेत जोतने के बाद बुधवार को रोपनी का कार्य करने चिड़दा गांव गये थे. इस दौरान जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. देखते देखते बात हाथापाई होते- होते जमकर लाठी डंडे चलने लगे. इसमें एक पक्ष की कल्पना गोप के अलावा निधिराम गोप, नेपाल गोप व एक नाबालिग लड़का भी घायल हो गया, जिसे सीएचसी चंदनकियारी में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने थाने में मामला दर्ज नहीं कराया था.
बरमसिया ओपी में दो पक्षों ने दर्ज कराया मामला
बरमसिया ओपी में दो पक्षों ने परस्पर एक-दूसरे पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है. एक पक्ष की आड़ीता गांव निवासी करीम अंसारी की पत्नी रहिमन बीबी ने थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. जिसमें आड़ीता गांव निवासी मुबारक अंसारी के खिलाफ सरकारी जमीन कब्जा करने, सरकारी संपत्ति का नुकसान, धमकी और हत्या का प्रयास का आरोप लगाया गया है. वहीं इसी मामले में आड़ीता गांव के ही कलीम अंसारी की पत्नी आसातुन बीबी ने करीम अंसारी समेत उनकी पत्नी रहिमन बीबी के अलावा छह अन्य लोगों पर लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है, जिसमें आवेदक ने दुष्कर्म का प्रयास, मारपीट, छिनतई व जान मारने की धमकी का आरोप लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है