Bokaro News : बोकारो जिले की दो शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय मंच पर शामिल होकर जिले का मान बढ़ाया है. रामरुद्रा विद्यालय चास की शिक्षिका डॉ निरुपमा कुमारी व प्लस 2 चंदनकियारी के डॉ आशा रानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत मंडपम नयी दिल्ली में मंगलवार को आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 में शामिल हुईं. समागम में देशभर से चुनिंदा शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों ने भाग लिया. इस समागम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा किया गया. उन्होंने एनइपी 2020 के अंतर्गत हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए शिक्षा के अगले चरण के लिए रूपरेखा प्रस्तुत की. समागम में राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली को सुलभ, समावेशी, व्यावहारिक और वैश्विक अर्थव्यवस्था के अनुरूप बनाने पर बल दिया गया. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 से सम्मानित डॉ निरुपमा कुमारी तथा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित डॉ आशा रानी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद मार्गदर्शन मंडली में शामिल हैं. इस समागम में झारखंड राज्य से अन्य तीन शिक्षक जमशेदपुर से मनोज कुमार सिंह एवं शिप्रा मिश्रा तथा देवघर से अरविंद राज जजवारे फी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है