फुसरो, फुसरो शारदा कॉलोनी निवासी राम प्रसाद तुरी ने ढोरी खास निवासी बीएमएस नेता ललन कुमार मल्लाह पर 5.65 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में बाघमारा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन के अनुसार श्री तुरी की मां बीसीसीएल लाल बंगला में कार्यरत थीं. सेवानिवृत्त होने के बाद वर्ष 2017 में उनकी मौत हो गयी. इसके बाद 18 जुलाई 2025 को एसबीआइ डुमरा शाखा के उनके बैंक खाता में ग्रेच्युटी का 7.65 लाख रुपया आया. उसी दिन बैंक मैनेजर से मिलीभगत कर ललन कुमार मल्लाह ने 5.65 रुपये चेक के माध्यम से अपने खाता में ट्रांसफर करा लिया. 21 जुलाई को ललन मल्लाह ने ग्रेच्युटी का दो लाख रुपया आने की जानकारी दी. इसके बाद श्री तुरी ने खाता से दो लाख रुपये निकासी कर ललन मल्लाह से कर्ज के रूप में लिये 35 हजार के एवज में 50 हजार दे दिया. संदेह होने पर श्री तुरी ने ललन मल्लाह से पासबुक लेकर 23 जुलाई को खाता अपडेट कराया तो धोखाधड़ी का पता चला.
श्री तुरी ने कहा कि एक परिचित के माध्यम से ललन मल्लाह ने संपर्क हुआ था. उन्होंने कहा था कि वह मां की ग्रेच्युटी सहित अन्य राशि का निकासी करा देंगे और इसके एवज में 90 हजार रुपये उन्हें दिया था. इस बीच उनसे 35 हजार रुपये कर्ज के रूप में लिया था. इसी दौरान उन्होंने मेरे बैंक खाता का चेक, पासबुक आदि दस्तावेज ले लिया था.आरोप को बताया बेबुनियाद
इधर, श्री मल्लाह ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है. मैंने रामप्रसाद तुरी की मृत मां की ग्रेच्युटी सहित अन्य राशि निकासी कराने का जिम्मा लिया था. उन्हें साढ़े सात लाख रुपया कर्ज के तौर पर दिया था. इसके एवज में सिक्यूरिटी के रूप में उन्होंने चेक साइन कर के दिया था. वादा के मुताबिक उनके बैंक खाता में राशि आने पर पांच लाख 65 हजार रुपये की निकासी की गयी है. शेष राशि बकाया है. बाघमारा थाना प्रभारी अजित कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. ललन कुमार मल्लाह को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है