ललपनिया. गोमिया प्रखंड के चुटे गांव में मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे वज्रपात की चपेट में आकर जेठु सिंह (55 वर्ष) झुलस गये. अपने दूसरे घर लकड़ी लाने जा रहे थे. इसी बीच वज्रपात होने से वह जमीन पर गिर पड़े और उनका पैंट व शर्ट जल गया. परिजन उन्हें गोमिया अस्पताल ले गये, जहां उनका इलाज चल रहा है. मुखिया मो रियाज अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने बीडीओ से आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिलाने की मांग की.
अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार घायल
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा-भंडारीदह सड़क में राजाबेड़ा रेलवे हॉल्ट के पास मंगलवार की शाम को अज्ञात वाहन के धक्के से धनबाद निवासी देवेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. चंद्रपुरा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. वह बाइक से चंद्रपुरा की ओर से फुसरो जा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है