भंडारीदह, सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एसडीओसीएम परियोजना क्षेत्र की तुरियो काॅलोनी, आरएस भट्ठा, कल्याणी कॉलोनी, मौदी धौड़ा आदि में 10 दिनों से जलापूर्ति ठप है. दामोदर नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण मोटर पंप डूब जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. अभी तक मोटर पंप की मरम्मत नहीं हो पायी है. इधर जलापूर्ति बंद होने से लोग परेशान हैं. जोड़िया और दामोदर नदी सहित फिल्टर प्लांट से पानी लाने को विवश हैं. एसडीओसीएम परियोजना पदाधिकारी शैलेश प्रसाद ने कहा कि गुरुवार तक हर हाल में जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है