कार्यक्रम स्थल पर सभा आयोजित की गयी. सभा की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ रतनलाल मांझी व संचालन चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो ने किया. झामुमो डुमरी विधानसभा प्रभारी अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो ने कहा कि जगरनाथ महतो का सपना था कि आनेवाले पीढ़ी को शिक्षित बनायें. कहा कि बिनोद बाबू की सोच व उनके दिखाये रास्ते पर जगरनाथ बाबू चले. उनके सपनों को पूरा कराने का काम आप सभी के सहयोग से करेंगे. जिलाध्यक्ष श्री मांझी ने कहा कि जगरनाथ बाबू के कार्यो को भुलाया नहीं जा सकता है. जिला सचिव मुकेश कुमार महतो ने कहा कि स्थानीय मजदूरों के शोषण खिलाफ व उनके हक-अधिकार के लंबी लड़ाई इन्होंने लड़ी थी. झामुमो नेता जयनारायण महतो ने कहा कि कहा कि अभी से लोग संगठन को मजबूत करने में जुटें. झामुमो के वरीय नेता दशरथ महतो ने संगठित, मजबूत व एक रहने की बात कही. गौरीशंकर महतो ने कहा कि डुमरी में जगरनाथ महतो का समय अबतक का स्वर्णिम काल है. अभी केवल हवाबाजी हो रही है. कहा की अपनी राजनीतिक चमकाने को कुड़मी समाज के युवाओं पढाई से भटकाकर दूर कर दिया गया है. यदु महतो ने कहा कि जगरनाथ महतो की सोच महेशा झारखंड व झारखंडियों के हित में रही. बीमार हालत में भी उन्हें राज्य हित स्थानीय हितों की चिंता रहती थी. कार्यक्रम को झामुमो नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेम्ब्रम, चंद्रपुरा अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो, योगेंद्र प्रसाद, पूर्व मुखिया मोहन महतो, नकुल महतो, जगरनाथ महतो, दशरथ महतो, विश्वनाथ महतो, घुनू हांसदा, अजमुल अंसारी सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
कई लोगों ने जेएलकेएम छोड़कर थामा झामुमो का दामन
इस दौरान जेएलकेएम के नावाडीह से कई कार्यकर्ताओं ने झामुमो में शामिल होने की घोषणा की. झामुमो जिलाध्यक्ष सहित अतिथियों ने माला पहनाकर उनका झामुमो में स्वागत किया. इनमें भुनेश्वर महतो सारुबेडा, बैजनाथ महतो बोरवाडीह, मुकेश महतो, खेमलाल महतो नावाडीह, दौलत महतो, महेश महतो खलचो, सहदेव महतो, प्रेमचंद महतो खलचो, नेमचंद महतो लाहरबेडा, संतोश महतो धमनी आदि शामिल हैं.कार्यक्रम में ये थे उपस्थित :
धनबाद जिला पूर्व अध्यक्ष रमेश टुडू, झामुमो के वरीय नेता मदन मोहन अग्रवाल, बैजनाथ महतो, राजकुमार पांडेय, लोकेश्वर महतो, जगदीश पांडेय, दीपक कुमार महतो, भोलू खान, जयनाथ महतो, दौलत महतो, सुनील टुडू, हरिनारायण राय, अनिल अग्रवाल ,गोविंद रजक,गुलाम सरवर, गणेश महतो, भुनेश्वर महतो, अनिल महतो, केवल महतो, किशोर पूरी, जितेंद्र पुरी, रासबिहारी रजक, बालेश्वर महतो, बिलसी देवी, मो.शमीद, गुलेश्वर महतो, शंभू महतो, अंशु राय, ठाकुर प्रसाद महतो, सुभाष महतो, प्रदीप महतो, दीवाकर महतो, प्रभाकर महतो, मुन्ना दास, विजय महतो, तारो महतो, हिरालाल तुरी, तापेश्वर महतो, सलार खान. एके राज गिरि, अमित शर्मा, निलकंठ महतो, ईश्वर चौधरी, आशिष ठाकुर आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है